रांची, झारखण्ड । मई | 20, 2017 :: झारखंड राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से रात्रि बाजार का आयोजन किया गया । रात्रि बाजार रात नौ बजे से 12 बजे तक अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड से लेकर सर्जना चौक तक लगेगा | राजधानी वासियों को अब महानगरों की तर्ज पर रात्रि बाजार में घूमने और खरीदारी करने का मौका मिलेगा| यह आयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की पहल पर किया गया |
बाजार के आकर्षण
रात्रि बाजार में खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट के 20-22 स्टॉल
खादी के उत्पादों पर विशेष छूट
कपड़े व अन्य चीजों के साथ खाने पीने के स्टॉल भी