Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

स्मार्ट सिटी में इनकम टैक्स के नए भवन का निर्माण होना चाहिए : चैम्बर

राची, झारखण्ड  | अगस्त   01, 2024 ::

चैम्बर सचिव परेश गट्टानी के नेतृत्व में झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार झारखण्ड आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त जयंत मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात की | बैठक में उन्होंने झारखण्ड के उद्योग एवं व्यापार से जुडी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की | चर्चा के दौरान उन्होंने झारखण्ड की आयकर प्रणाली के बारे में जाना, साथ ही यह चिंता जताई की झारखण्ड जैसा राज्य जहाँ माइंस इतनी वृहद् मात्रा में है वहां पर टैक्स का कलेक्शन इतना कम क्यूँ हैं? कारोबारियों के पंजीकृत कार्यालय अन्य राज्यों में होने के कारण झारखण्ड को मिलने वाला आयकर अन्य राज्यों में चला जाता है इसपर भी उन्होंने चिंता जताई, कहा कि ऐसा करने से राज्य को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है | यह भी कहा गया कि कई सालों से राज्य में खाद्यानें बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण राज्य को काफी नुकसान हो रहा है | चैम्बर ने यह सुझाया कि स्मार्ट सिटी में इनकम टैक्स के नए भवन का निर्माण होना चाहिए | प्रधान मुख्य आयुक्त जयंत मिश्रा ने सभी का आभार जताया एवं उन्होंने व्यापार एवं उद्योग जगत से जुडी समस्याओं पर चैम्बर को हर संभव सहयोग देने की बात कही |

इस बैठक में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष सीए रणजीत गरोडिया, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, डायरेक्ट टैक्स उप समिति चेयरमैन जेपी शर्मा, उद्योग उप समिति के चेयरमैन बिनोद अग्रवाल उपस्थित थे |

Leave a Reply