Breaking News Latest News राष्ट्रीय

लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा को लाइफ टाइम अचीवर्स अवॉर्ड

 

मार्च | 16, 2019 :: प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे आहार मेले में आ इंडिया ब्रेड मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर आहूजा को लाइफ टाइम अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मुरली धर आहूजा वर्ष 1999 से 2000 तक लखनऊ ब्रेड निर्माता संघ के अध्यक्ष बने उसके उपरान्त वह उत्तर प्रदेश ब्रेड निर्माता संघ के लगातार अध्यक्ष बनकर ब्रेड इन्डस्ट्री की समस्याओं का निरंतर समाधान करते रहें हैं। यही नहीं राष्ट्रीय स्तर के संगठनों से जुड़कर उन्होंने इस उद्योग को ऊंचाईयों पर ले जाने का कार्य किया है। लखनऊ में ब्रेड निर्माण को छोटे स्तर पर शुरू कर आपने पूना और गोरखपुर में भी इस कार्य का विस्तार किया है। उनके इसी कार्य के लिए आईबीएमए के अध्यक्ष ने सर्टिफिकेट व शाल पहनाकर इनका सम्मान किया। इस अवसर पर ब्रिटेनिया ब्रेड के चीफ ए. बी.चकोटे, कृति फूड्स के रमेश मोंगा, परफेक्ट ब्रेड के एच्. के.बत्रा और सुनील आहूजा, संदीप आहूजा, नज़ाकत हुसैन, सचिन भाष्कर, कंचन जुत्सी व भारत के सैकड़ों ब्रेड निर्माता उपस्थित रहे।

Leave a Reply