राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 21, 2025 ::
द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस ( 21 दिसम्बर ) के अवसर पर डॉ परिणीता सिंह एवं डॉ अर्चना कुमारी द्वारा लिखित योग पुस्तक “योग एक दृष्टि में” के संशोधित संस्करण का रक्षा राज्य मंत्री माननीय श्री संजय सेठ ने आवासीय कार्यालय में अपने करकमलो द्वारा विमोचन किया.
डॉ परिणीता सिंह ने बतलाया की योग पर आधारित यह हमारी चौथी पुस्तक है इससे पहले “योग एक दृष्टि में”, “अभ्यासम्” और “पारंपरिक योग” नामक पुस्तकें भी हमने लिखी हैं ।
उन्होंने कहा कि हम इस पुस्तक के द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त करना चाहते हैं।
यह पुस्तक सभी आयु वर्ग के लिए उपयोगी है ।
डॉ अर्चना कुमारी ने कहा “योग एक दृष्टि में” में योग के सूक्ष्म ज्ञान को सैद्धांतिक रूप में बतलाने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक मे सरल भाषा का प्रयोग किया गया है जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता है .




