Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

महान और सर्वश्रेष्ठ बनना है तो आत्मिक शक्ति जगाओ :: आचार्य आर्य नरेश, हिमाचल

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 23, 2022 ::  आज दिनांक 23. 12. 2022 को आर्यसमाज , श्रद्धानन्द पथ ,अपर बाजार ,रांची ने अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस मनाया .
इस अवसर पर प्रात: यज्ञ ,झंडोत्तोलन , डी ए वी नंदराज पब्लिक स्कूल , बरियातु , डी ए वी मोडर्न पब्लिक स्कूल ,लालपुर और महात्मा नारायण दास ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल बूंडु और खूंटी के बच्चे तथा 100 के लगभग आर्यसमाज के सदस्यों ने शोभा यात्रा निकाला .
इस अवसर पर आर्यसमाज की संरक्षिका श्रीमती सुशीला गुप्ता एवं श्री एस एल गुप्ता जी ने झंडोत्तोलन किया .
इस अवसर पर झारखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान श्री प्रेमप्रकाश आर्य , आर्यसमाज ,रांची के प्रधान श्री राजेंद्र आर्य , आर्य ज्ञान प्रचार समिति के निदेशक श्री एल आर सैनी , आर्यसमाज के मंत्री श्री अजय आर्य ,कोषाध्यक्ष श्री संजय पोद्दार , श्री वरुण बिहारी जी , स्वामी ओंकारानंद सरस्वती आदि अन्यगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे . इस अवसर पर
डी ए वी नंदराज स्कूल के बच्चों ने स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के संपूर्ण जीवन पर एक नाटिका प्रस्तुत किया . पटना से पधारे श्री सत्यप्रकाश जी और हरियाणा से पधारे श्री रामनिवास जी का भजनोपदेश हुआ .
स्वामी ओंकारानन्द जी ने भी अपने विचार रखे . उनका कहना था कि बच्चे सच्चे मन के होते हैं . अपनी चेतना जगाइए .
अपने संबोधन में आर्यनरेश जी ने कहा कि हमें स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती से सिखना चाहिए कि कैसे तप – त्याग से व्यक्ति महान बनता है . आपने कहा कि जो गंदगी फैलाते हैं वे जानवर हैं .सबसे बड़ी शक्ति मन की शक्ति है .चित्र देख चरित्र बनाओ . मन शिवसंकल्प वाला हो .आचार्य की डांट और आग की आंच चमकाती है .
तुफानो से लड़ना सिखो
अपने जीवन को बदलना सिखो .
अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ .
मंच का संचालन अशोक पाठक और पं0 प्रद्युम्न ने किया .

Leave a Reply