Lockdown talent hunt by tarang group will be online : 30th april is the last day to send entries
Breaking News Latest News झारखण्ड

तरंग ग्रुप़ द्वारा लॉकडाउन टैलंट हंट का ऑनलाइन होगा आयोजन :: प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल

हजारीबाग, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2020 :: तरंग ग्रुप द्वारा तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउनडॉन अवधि में सभी लोग घर मे सुरक्षित रहते हुए अपने प्रतिभा को निखार सके इसके लिए “राष्ट्रीय स्तर” पर शीर्षक “लॉकडाउन टैलेंट हंट” के नाम से नि:शुल्क ऑनलाइन एकल नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रेस एवं ओपन माईक प्रतियोगिता* का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है ।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कलाकार निर्णायक के रूप में रहेंगे जिसमें प्रमुख रुप से

नृत्य विधा में
झारखंड रत्न से सम्मानित श्री विपुल नायक,
श्रीमति जिया दत्ता ( अभिनेत्री, जमशेदपुर),
गौतम राम ,(नृत्य प्रशिक्षक हजारीबाग)

गायन विधा में
श्री मृणाल पाठक (रांची)
श्रीकांत दुबे (हजारीबाग)
सोमा डे अग्रवाल (M.D. रिश्ता पॉली इंडस्ट्री, हजारीबाग)

फैंसी ड्रेस
(मंजू जैन छाबड़ा (अध्यक्ष जैन महिला मंच ,हजारीबाग)
रुचि कुजुर(अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष,ह.बागJMM)
विशाल कुमार (नाट्य निर्देशक महिला विधालय),

ओपन माइक विधा में
श्रीमति रश्मि शाह (साजसेवी सह सचिव मुक्ति मिशन)
दीपक सागर ( टीवी सीरियल्स निर्देशक,मुंबई),
अमिताभ श्रीवास्तव(अभिनेता सह मिमिक्री कलाकार) एवं
पुष्कर कुमार ( सचिव टीम अर्थ) शामिल है।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 3 मई तक बढ़ाए गए लॉक डाउन मे लोग कोरोना बचाव के नियमों का पालन करें एवं अपने घर में सुरक्षित रहते हुए अपनी प्रतिभा को निखार पूरे भारत को दिखाएं, लॉकडाउन के दौरान लोगों के मानसिक दबाव को कम कर उनके बच्चों का बौद्धिक विकास हो ताकि बच्चे अवसाद में ना रहे एवं सभी व्यस्त रहें जिससे समाज में कोराना से बचाव का संदेश लोगों तक पहुंचें ।

नृत्य एवं गायन मे 12 वर्ष तक ( जूनियर) एवं 12 वर्ष से ऊपर(सीनियर) आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं,

जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (विषय “फाइट अगेंस्ट कोरोना”)मे केवल 10 वर्ष तक के बच्चें एवं

ओपन माइक में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता में
एकल नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं ओपन माइक के लिए 1 मिनट एवं
गायन के लिए 2 मिनट का अधिकतम समय सीमा निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतियोगियों को अपना विडिओ दिए गए समय सीमा के अंदर बनाकर साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते हुए अपने
नाम ,
उम्र ,
पता एवं
फोन नंबर के साथ
व्हाट्सअप नंबर 7870563211 पर भेजें।

ऑनलाईन प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2020 है।

प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा लॉकडाउन खुलने के बाद निर्णायकों द्वारा दिए गए अंक एवं जनता द्वारा दिए गए वोट के आधार पर होगा।

अधिक जानकारी संस्था के फेसबुक, यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम के पेज तरंग ग्रुप हजारीबाग पर जा कर ली जा सकती हैं।

Leave a Reply