राँची, झारखण्ड । मई | 15, 2017 :: शारदा ग्लोबल स्कूल,बुकरु में जेसीआई रांची द्वारा आयोजित समर कैंप के आखरी दिन में भी बच्चो ने खेल-खेल में कई नयी चीजे सीखी. छोटे बच्चो को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया वही बड़े बच्चो को साइंस के खास वर्क शॉप में मोटर बोट,वोल्केनो,वाटर रोकेट,बलून कार और टेलिस्कोप जैसी चीजे सिखाई गयी. कई बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया.
विजताओं के नाम:
जूनियर ग्रुप:
फैशन शो: गर्विता कश्यप,अनिमेष मिश्रा
मिस समर कैंप- पंखुड़ी मोर
मोस्ट ओबीडीअंट- प्रीशा अग्रवाल,आरव राज
नटखट- पृथ्वी राज सिंह
सीनियर ग्रुप:
फैशन शो:गर्विता कश्यप,अनिमेष मिश्रा
मिस समर कैंप- हंशिका अग्रवाल
मोस्ट ओबीडीअंट- आद्य अग्रवाल
नटखट- पारस
स्पेशल चाइल्ड अवार्ड- वाणी जालान और रिमझिम सिन्हा
साथ ही मदर्स डे भी मनाया.
सभी बच्चो को उपहार के रूप में पौधे दिए गए.
कार्यक्रम का संचालन दीपा बंका,राखी मंत्री,खुसबू मोदी ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघा चौधरी,आशा पोद्दार,रूबी मित्रा,आरती अग्रवाल,रेनू गाडोदिया,सुनैना मंत्री,अनुराधा वर्मा,पायल बजाज,अमिता केडिया,मिताली साह,राधिका मोदी,स्वेता महेश्वरी,स्वेता छापरिया,इशांत छापरिया,अभिनव मंत्री,निखिल मोदी,सौरभ साह,राकेश जैन महत्वपूर्ण योगदान रहा.