Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

खादी महोत्सव बना आकर्षण का केन्द्र :: लोगों की उमड़ी भीड़

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 14, 2023 :: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वप्न कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की ज्यादा से ज्यादा स्थापना हो एवं पारंपरिक कारीगरों की उत्कृष्ट कलाओं का पुररुद्धार हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सके।

इन्हीं उददेश्यों की पूर्ति हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) के तहत पूरे देश से आए हुए लाभार्थियों को विपणन की सुविधा प्रदान करने हेतु इस भव्य मेले का आयोजन किया गया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इन्हीं स्वप्नों एवं उददेश्यों की पूर्ति हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कर्मठ माननीय अध्यक्ष  मनोज कुमार  के कुशल नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग एक नये आयाम को छू रहा है एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वप्न को एक दिशा प्रदान कर रहा है।

सचमुच ही रांची की जनता ने इस खादी एवं पी.एम.ई.जी.पी. महोत्सव सह बिकी मेला का हृदय से स्वागत किया है एवं लोगों का हुजुम देखते ही बन रहा है एवं आंचलिक खादी और पी.एम.ई.जी. प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बन रहा है।

प्रदर्शनी सह बिकी मेला का विशेष आकर्षण :-

गुजरात- पी.एम.ई.जी.मी. की यह इकाई हर्बल प्रोडक्ट आधारित विभिन्न उत्पाद जैसे: हृदय को शक्ति प्रदान करने वाला अर्जुन छाल के बने उत्पाद, हर्बल लेमन टी, गाजर – चुकन्दर का हर्बल जूस आंवला जूस डायबिटीज में गुणकारी- तुलसी एवं जिंजर के हर्बल प्रोडक्ट तथा टमाटर एवं बीट के प्रोडक्ट जिसकी आवश्यकता आज के समय में सबको महसूस होती है। इस तरह के उत्पाद रांची में प्रदर्शनी के माध्यम से पहली बार आई है।

पटियाला, पंजाब- यहां पर फूलकारी के आइटम देखे जा सकते हैं जो रांची में एक नया उत्पाद है, लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। रांची, झारखण्ड- इस स्टॉल में चिकन फैबिक्स के फूलकारी के उत्पाद हैं, जो यहां का लोकल उत्पाद है एवं लोग पसन्द कर रहे हैं।

कानपुर, प्रतापगढ़ (यू.पी.) इस स्टॉल के भी उत्पाद देखने लायक हैं। यहां पर शूगरफी एवं आंवला निर्मित बहुत सारे प्राडक्ट है जैसे- आंवले का मुरब्बा ताल मिस्री, आंवला लड्डू ताल मिस्री, आंवला कैंडी ताल मिस्री, देशी गुड़ से बनी स्वास्थ्यवर्द्धक आंवला उत्पाद लोगों द्वारा पसन्द किया जा रहा है। आंवला पंचांग भी उनका एक नायाब उत्पाद है।

हुगली, पं. बंगाल – यहां की मसलीन खादी इतनी फाइन हैं कि जिसका कपड़ा एक अंगूठी से आर-पार किया जा सकता है, यह भी दर्शकों एवं खरीददारों के खासे आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। पहले इस तरह के फैब्रिक्स प्रसिद्ध ढाका मलमल के रूप विख्यात था।

विभिन्न बैंकों के स्टॉल जो मेला प्रांगण में उपलब्ध हैं उनसे पी.एम.ई.जी.पी. ऋण की योजनाओं के अन्तर्गत इकाई स्थापना करने संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हैं। पोस्टऑफिस के स्टॉल- जिसमें सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की जानकारी दी जा रही है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत है। इसके अतिरिक्त पोस्टऑफिस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply