Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

लायन्स इंटरनेशनल जिला 322A का इन्स्टालेशन समारोह 23 जुलाई को होटल होलिडे होम में : लगभग 400 सदस्य लेगे भाग

राची, झारखण्ड | जुलाई | 21, 2023 :: विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायनस इंटरनेशनल के जिला 322A के नए पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह पीएमजेएफ लायन कमल जैन के नेतृत्व में रविवार दिनांक 23 जुलाई 2023 को कांके रोड स्थित होटल होलिडे होम में आयोजित किया जाएगा।

यह बातें प्रेस वार्ता में जिलापाल कमल जैन ने कही ।
इस दिन, जिलापाल कमल जैन के नेतृत्व में
प्रथम उप जिलापल लायन सीमा बाजपायी,
द्वितीय उप जिलापल लायन संजय कुमार
कैबिनेट सचिव लायन सुनील केडिया,
कोषाध्यक्ष लायन सुजीत कुमार,
जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी
सहित पूरी कैबिनेट के लगभग 150 सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे ।
इन्स्टालेशन समारोह के चेयरमेन, लायन राजीव लोचन हैं ।
लायन्स फइंटरनेशनल ले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन संजय खेतान पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के लिए नेपाल से आ रहे हैं तथा समारोह का उदघाटन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन बिष्णु बाजोरिया करेंगे।
इस कार्यक्रम में पूरे जिले के 80 से भी ज्यादा क्लबों के लगभग 400 सदस्य कार्यक्रम के साक्षी होंगे ।

जानकारी हो कि जिलपाल का पद पूरे जिले में सर्वोपरि होता है जिसके जिम्मे, झारखंड एवं बिहार के करीब 30 राजस्व जिलों को मिला कर बनाए गए लायन्स जिला 322A मे लायन्स इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों को अंजाम देना होता है।
लायन कमल जैन लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पदों को सुशोभित करते हुये, तीन दशक से भी ज्यादा समय से सेवा कार्य करते हुये आज इस पद पर पहुंचे हैं।
इसी महीने अमेरिका के बोस्टन शहर मे आयोजीत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे विश्व के लगभग 30 हजार लायन्स सदस्यों की उपस्थिति में इन्होंने शपथ लिया ।

आज लायन्स इंटरनेशनल पूरे विश्व में 210 से भी ज्यादा देशों में लगभग 50 हज़ार क्लबों और 14 लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है।
लायनस्टिक वर्ष 2023-24 की कनाडा मूल की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ पट्टी हिल ने इस वर्ष सदस्यों की संख्या को 15 लाख तक ले जाने का संकल्प लिया है।
कमल जैन ने कहा कि लायंस क्लब का एक ही मकसद है मानव की सेवा।
उन्होंने कहा कि रांची शहर में अल्बर्ट एक्का चौक पर क्लॉक टावर लगाया जाएगा जिसके लिए नगर निगम ने हमें जगह उपलब्ध करा दी है जो शहर की है पहचान होगी।
प्रेस कांफ्रेंस में लायन कमल जैन, लायन राजीव लोचन, लायन सुनील केडिया, लायन सुजीत कुमार लायन मनोज नरेडी, लायन भारतेन्दु झा..

Leave a Reply