रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 09, 2020 :: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के द्वारा आज 16 वे दिन भी जरूरतमंदों के बीच में लंगर का वितरण किया गया लंगर बूटी मोड़ , लालपुर, कोकर, रिम्स, और रांची के कई बस्तियों में किया गया
रांची सिख संगत लगातार 16 दिनों से अपना बहुमूल्य योगदान इस लोक डॉन के दौरान तन मन धन से सेवा में तत्पर है ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन 400 से 500 डब्बे खाने के पैकिंग वितरण किए जाते हैं
सेवा मे सहयोग करने में
गगनदीप सिंह सेठी ,
हरजीत सिंह सविनकी,
हरमीत सिंह टिंकू,
गुरमीत छतवाल,
सुखविंदर सिंह,
हेड़ ग्रंथि विक्रमजीत सिंह जी
संदीप नागपाल एव
समस्त सिख संगत के अपनी सेवाएं दी।