Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम मन्दिर में श्रद्धा एवम भक्ति के साथ आयोजित हुई गुरु पूर्णिमा

राची, झारखण्ड  | जुलाई  21, 2024 ::

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवम भक्ति के साथ आयोजित किया गया । मन्दिर में रजत सिंहासन पर विराजमान सदगुरु काशीराम जी शर्मा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया । श्री श्याम दरबार के सम्मुख गुरु काशिराम जी शर्मा के चलचित्र का आकर्षक श्रृंगार कर भारी संख्या में भक्तगण ने रोली, अक्षत व पुष्पों से गुरुदेव का पूजन कर गुरु चरणों में श्रद्धा अर्पित की । इस अवसर पर गुरुदेव को भाव सहित मिष्ठान – फल – मेवा का प्रसाद निवेदित किया गया ।
प्रातः 8:30 बजे श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ भावपूर्ण संकीर्तन प्रारम्भ किया ।

*अर्जी यही मेरे गुरुदेव है तुझसे
*गुरुदेव कृपा तेरी बस यूंही बरसती रहे
*सतगुरु काशीराम याद तेरी आती है
*चरणों में गुरुवार के प्रणाम करता हूं
इत्यादि भावपूर्ण भजनों से भक्तगण गुरु महाराज को रिझा रहे थे ।
10 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम जोशी , रमेश सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , विवेक ढांढनीयां, अमित जलान, प्रदीप अग्रवाल , मनोज ढांढनीयां, नितेश लखोटिया , अभिषेक डालमिया , का सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply