Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

प्रमथनाथ मध्य विद्यालय की कंचन कुमारी को पहली रांची जिला अंतर विद्यालय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल

राची,झारखण्ड  | दिसम्बर  | 16, 2022 :: आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल की स्टूडेंट कंचन कुमारी को स्कूल के सचिव इंद्रजीत चटर्जी, प्रिंसिपल कियाचंद्रा ने कंचन कुमारी को मैडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी दे कर सम्मानित किए व सुभकामनाएँ दिए, बता दें की पिछले 11 दिसंबर को 1st रांची डिस्ट्रिक्ट अन्तर स्कूल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन युनि हाइट टावर कांटा टोली में हुआ था. इस किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में एंगेल्स वर्ल्ड स्कूल, टेंडर हरत स्कूल, मनन विद्या, केंद्र विद्यालय, आर्मी स्कूल, ब्रिड्जफोर्ड स्कूल, गुडविल पब्लिक स्कूल पिठोरिया प्रभापुंज पब्लिक स्कूल चान्हो डी.ए.वि अनिल पब्लिक स्कूल चान्हो व बहुत सारी स्कूल के 150+ किकबॉक्सिंग खिलाडियों ने भाग लिए थे. जिसमे प्रमथनाथ मध्य विद्यालय हिनू कंचन कुमारी ने अपने भर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की थी जिसको आज स्कूल के तरफ से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे जिनका नाम इस प्रकार है श्रीमती रूमा सेन गुप्ता, श्रीमती बोरनाली रॉय, श्रीमती श्यामली इंद्रा, श्रीमती मौसमी सेन, श्रीमती ममता शर्मा, मिस प्रतिमा कुमारी, मिस बंदना चौधरी, मिस रत्ना चौधरी, श्रीमती नीता डे, श्रीमती सुचित्रा कर्मकार, श्री सौरव कुमार दुबे, श्री सौरव कुमार शील शामिल है.

यह जानकारी किकबॉक्सिंग कोच मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी.

Leave a Reply