रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 11, 2018 :: स्नातकोत्तर विभाग रांची विश्वविद्यालय के सत्र 2018 के स्टूडेंट का स्वागत विभाग के सत्र 2019 के स्टूडेंट्स ने किया। रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर टूल्लू सरकार ( निर्देशक योग विभाग विभाग ), आनंद कुमार ठाकुर ( कोऑर्डिनेटर योग विभाग ), पी एन सिंह, सुमिता मुखर्जी, खिलेश कुमार, अवनीश कुमार उपस्थित थे
डॉक्टर टूल्लू सरकार ने कहा कि योग विभाग के सभी स्टूडेंट्स अपने साधना एवं अनुशासन से अपने शिक्षण संस्थान को प्रतिष्ठा दिलाने का काम कर रहे हैं ।
सेमेस्टर वन के पवन कुमार को मिस्टर फ्रेशर एवं निशा कुमारी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया ।
.
इस अवसर पर योग प्रदर्शन एवं कई रंगारंग कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का आयोजन के आयोजन में सीमा झा, लाजवंत कौर, सौरभ, जगदीश सिंह, अमनप्रीत, विकास, राजेश, कुंदन आदि की सराहनीय भूमिका रही ।