Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखंड योग शिक्षक संघ का गठन : आनंद अध्यक्ष एवम् नूतन बनी महिला प्रभारी

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   02, 2024 ::

रांची जिला के योग शिक्षक प्रशिक्षकों के द्वारा रांची के ऑक्सीजन पार्क में बैठक की गई, जिसमें समस्त योग शिक्षकों के सर्व समिति से योग शिक्षकों के हित के लिए झारखंड योग शिक्षक संघ का गठन किया गया, जिसमें रांची जिला के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग प्रशिक्षक मौजूद थे तथा संघ को गठित करने में सबका बहुत बड़ा योगदान रहा| संघ का उद्देश्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सभी योग शिक्षको/प्रशिक्षकों को संगठित करने तथा किसी कार्य को पूरा करने में निर्णायक रूप से निर्णय लिया जा सके। संघ का अध्यक्षता की बागडोर आनंद रंजन को सोपा गया है, अध्यक्ष का कहना है कि इस संघ के माध्यम से सभी योग शिक्षको/प्रशिक्षकों के हित के लिए लाभकारी होगा। इस संघ में जो टीम गठित किया गया है वह इस प्रकार है:-
अध्यक्ष आनंद रंजन, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष शत्रुघन कुमार, सचिव मनोज उपाध्याय, सह सचिव नूपुर कुमारी, मीडिया प्रभारी/सोशल मीडिया प्रभारी राहुल रंजन, संगठन मंत्री रूपेश कुमार, महिला प्रभारी नूतन सिंह और कार्यकारिणी सदस्य अजय, आशीष, कल्याणी, चितरंजन, संध्या, प्रियंका को रखा गया है। बैठक में उपस्थित कांति, गायत्री, बबीता, पूजा, प्रियदर्शनी, बंटी, बिरसमणी, कमलेश, मुकेश पुराण आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply