रांची, झारखण्ड । मई | 22, 2018 :: मोती महल, फ़ूड ट्रक ट्रेल, समुद्रा कॉम्प्लेक्स, सर्क्यूलर रोड द्वारा बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-3 की विजेता बांडिया सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-3 के सह-प्रायोजक मोती महल फ़ूड ट्रक ट्रेल, सर्क्युलर रोड द्वारा इस अवसर पर विजेता टीम के सभी दस खिलाड़ियों को घोषित अनलिमिटेड बारबेक्यू विथ लेविश बुफे उपलब्ध कराया गया. मोती महल के विकास रंजन ने टीम के कप्तान रवि दुआ को बुके भेंट कर टीम का स्वागत किया. टीम के सभी खिलाड़ी अपनी टीम की जर्सी में और ट्रॉफी के साथ बहावलपुरी पंजाबी समाज के नरेश पपनेजा के नेतृत्व में मोती महल पहुंचे.
इस अवसर पर मोती महल, फ़ूड ट्रक के विकास रंजन, पंकज झा, उदय लाल,ऋतु और ज्ञान बर्मन उपस्थित थे.