Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

रांची नगर निगम चुनाव 2018 में 70 वर्षीय, पूर्व पार्षद(1986) देवराज खत्री ने किया पहला मतदान

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 16, 2018 ::  रांची नगर निगम चुनाव 2018 में 70 वर्षीय 1986 में रहे पूर्व पार्षद देवराज खत्री ने पहला मतदान बूथ संख्या 30/5 केबी बालिका उच्च विद्यालय रातू रोड के मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे पहला मतदान दिया

देवराज खत्री ने बताया की वो रांची नगर निगम के दूसरे चुनाव 1986 में आज से 32 वर्ष पूर्व पार्षद निर्वाचित हुए थे उस वक़्त भी उन्हीने पहला मतदान किया था ।उन्हीने ने कहा की तब और अब के चुनाव में काफी बदलाव आ चूका है ।आज 32 वर्ष बाद भी पहला मतदान किया कहा की जनता सेवक चुने ना की नेता ।

Leave a Reply