रांची, झारखण्ड । मार्च | 03, 2018 :: रांची महानगर, श्री महाबीर मंडल के मुख्य संरक्षक सूर्य भान सिंह अध्यक्ष -तिलक राज अजमानी, महामंत्री-मुनचुन राय, संयोजक-पवन बजाज, प्रवक्ता-प्रमोद सारस्वत बनाये गये
रांची महानगर,श्री महाबीर मंडल की वार्षिक बैठक चर्च रोड स्थित श्री महाबीर मंदिर में हुई ।सौ से भी ज्यादा सदस्यो की उपस्तिथि में सर्व सम्मति से नए सत्र का चुनाव संपन्न हुवा –
मुख्य संरक्षक-सूरज भान सिंह
संरक्षक मंडल -रामधन बर्मन, अनूप चावला, निरंजन शर्मा प्रेम वर्मा ,शेखर शरण ,शिव कुमार गुप्ता
संजोजक-पवन बजाज
सह-संयोजक-योगेश अग्रवाल,अजय बथवाल
अध्यक्ष-तिलक राज अजमानी
कार्यकारी अध्यक्ष-वंशीधर मुंजाल
उपाध्यक्ष-संजय मिनोचा,डॉ दिलीप सोनी,अमल सरकार ,दिलीप स्वर्णकार,राहुल शर्मा,ललित कुमार चौधरी,अवधेश प्रसाद,
महामंत्री -मुनचुन राय
संगठन मंत्री-रबिन्द्र वर्मा
मंत्री-शुम्भू प्रसाद गुप्ता,आनंद जालान ,जिन्दा सिंह वीरा, राज श्री वास्तव,संजय कुमार,प्रदीप राय (बाबु)
सह-मंत्री-अमर प्रसाद,गोबरा उरांव,नबीन झा,महेश प्रसाद,सागर कुमार ,
कोषाध्यक्ष-आनंद जालान
प्रवक्ता-प्रमोद सारस्वत
शोसल मिडिया-प्रवीण बगड़िया
मंच सज्जा-रामु सोनी
क़ानूनी सलाहकार-शुभाष सिंह अधिवक्ता बनाये गए
इसके पूर्व अध्यक्ष द्वारा स्वागत, महामंत्री द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी, समीक्षा व आय ब्यय की संपुष्टि की गई यह भी तय हुआ कि इस बार रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा इस बार महाराष्ट्र से बाजा, झाकियां वृन्दाबन , बंगाल से बुलाई जायेगी,
सभा की अध्यक्षता रामधन वर्मन, संचालन रविंद्र बर्मा, अध्यक्ष द्वारा स्वागत, महामंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया , इस अवसर पर सभी लोगो ने अबीर गुलाल के साथ होली की बधाई भी दी