Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

कृषि शुल्क विधेयक व्यापारियों तथा कृषकों के लिए हानिकारक :: बढेगा भ्रष्टाचार

राची,झारखण्ड  | जनवरी  | 17, 2023 ::  झारखण्ड विधानसभा में कृषि शुल्क विधेयक को पुनः पारित कराये जाने से राज्य के सभी जिलों के व्यापारियों के बीच बन रही असमंजसता की स्थिति को देखते हुए आज कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबुबकर सिद्दीकी जी से इस विधेयक की अव्यव्हारिता और इसमें होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गई | सदस्यों ने कहा की यह विधेयक किसान, उपभोक्ता और प्रसंस्करण उद्दोग के विकास को अवरुद्ध करने वाला है तथा इससे खाद्द वस्तुएं महंगी होगी तथा यह विधेयक व्यापारियों तथा कृषकों के लिए अत्यंत हानिकारक साबित होगा इससे भ्रष्टाचार भी बढेगा | रांची चैम्बर पंडरा के अध्यक्ष संजय माहुरी ने विधेयक की बारीकियों से अवगत कराते हुए की झारखण्ड में कृषि उपज पर कृषि शुल्क देय किये जाने से राज्य में कृषि उपज के उत्पादन, इसके विपणन सम्बंधित प्रसंस्करण उद्दोग एवं व्यापार में भारी कमी आएगी |

बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष श्री आदित्य मल्होत्रा, रांची चैम्बर पंडरा के अध्यक्ष श्री संजय माहुरी, श्री अनिल शर्मा, श्री अशोक कुमार मंडल, श्री विक्रम गुप्ता एवं श्री मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे |

Leave a Reply