Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

दीपक कुमार महतो, 7वी जूनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप में भारतीय दल का हिस्सा होंगे

रांची, झारखण्ड ।  मई | 23, 2018 :: सिल्ली झारखंड के सब जूनियर वुशु खिलाड़ी 45 किलो भर वर्ग में 7 वी जूनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप में भारतीय दल का हिस्सा होंगे।
भारतीय वुशु दल दिनांक 8 से 16 जुलाई तक ब्राज़ील में होनेवाले 7 वी जुनियर वर्ल्ड वुशु चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।
दीपक का चयन पिछले दिनों भोपा साई सेंटर में चयन ट्रायल के आधार पर किया गया था।
दीपक ने इसके पूर्व राज्य स्तरीय एवम राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीता है।
फिलवक्त दीपक भोपाल साई सेंटर में इंडिया कैम्प में भाग ले रहे है।
दीपक के चयन पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के पैट्रन प्रदीप कुमार वर्मा, प्रेसिडेंट सुनील साहू, चेयरमैन कुणाल बसु, वाईस चेयरमैन अनिल जायसवाल , मुरारी नारायण तिवारी सहित सरोजिनी लकडा,चंचल भट्टाचार्य, मनोज कुमार साहू, डॉ अंशु साहू,उदय साहू,दीपक कुमार लोहिया,मिथलेश जी,शैलेंद्र दुबे,दीपक गोप,आशीष कुमार,राज़ी अहमद,शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, प्रदीप सिंह, शिवेंद्र दुबे,कार्तिक राम, सुशील कच्छप, रत्नेश कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह आदि ने बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply