रांची, झारखण्ड । मार्च | 29, 2019 :: प्रख्यात ज्योतिषी डॉ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 29 मार्च 2019, दिन शुक्रवार
मेष- आध्यात्मिक उन्नती के अवसर हैं, भाईयों के सहयोग से सफलता मिलेगी, दिमागी उलझनों से
परेशानी रहेगी, ब्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा, घरेलु वातावरण तनावपूर्ण रहेगा।
वृष- पैत्रिक संपती के क्षेत्र में उन्नती होगी, निवेष में लाभ प्राप्त होगा, पैत्रिक संपती के मामले में उन्नती
होगी, पराक्रम के माध्यम से शत्रु का पराभव होगा, शनि देव की उपासना श्रेयस्कर होगा।
मिथुन- प्रेम प्रणय के क्षेत्र में उन्नती होगी, दिनचर्या मस्त रहेगा, दिनमान उच्चस्तरिय ब्यतित होगा, प्रेम
प्रणय के मामले में भी लाभ ही प्राप्त होगा, धन हानी के योग बनते हैं।
कर्क- चालाकी से पैसे की वसूली होगी, विलासिता के पीछे खर्च होंगे, मन में तनाव की स्थिती रहेगी,
भाईयों के माध्यम से बहुत बडा काम बनने वाला है, मकान जमीन के कार्य संपन्न होगा,
हनुमान जी की उपासना करें।
सिंह- अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नती होगी, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, आयुष्य लाभ
होगा, आकस्मिक धन प्राप्ति होगी, प्रेम रोमांस के अवसर मिलेंगे।
कन्या- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, कर्म क्षेत्र में सम्मान बढेगा, मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी,
शत्रु से संधी होगी, दुर्घटना के योग बनते हैं, ’ओम कें केतवे नमः’ का जाप करें।
तुला- पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, भाग्योन्नती के अवसर हैं, रुके कार्य संपन्न होंगे, मन
विचलित रहेगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में घाटे के योग बनते हैं, ’ओम कें केतवे नमः’ का
जाप करें।
बृषिचक- मिलन हर्षप्रद होगा, आयुष्य लाभ होगा, कुटुंब का भी लाभ मिलेगा, प्रिय मिलन से मन व्रसन्न
होगा, शत्रु का आतंक बरकरार रहेगा, संपती का लाभ मिलने वाला है।
धनु- मन शंाती एवं आनन्द से ओतप्रोत रहेगा, दाम्पत्य जीवन में खुशी एवं प्रेम रहेगा, मन चैतन्य रहेगा,
संतान को लेकर चिंता बनी रहेगी, चोट चपेट से सावधान रहें, हनुमान जी की उपासना करें।
मकर- मांगलिक कार्य के पीछे खर्च होंगे, ऋणभार में कमी आयेगी, दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिती
रहेगी, ऋणभार से मुक्ति मिलेगी, आध्यात्मिक उन्नती के योग बनते हैं।
कुंभ- लाभ एवं आय के मार्ग प्रशस्त होंगे, संतान की उन्नती से मन प्रसन्न होगा, मन में शाती का भाव
रहेगा, शत्रु के द्वारा आघात पंहुचने की गुंजाईस है, धार्मिक कृत्य संपन्न होंगे।
मीन- पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नये वाहन के योग बनते हैं, रोजगार के क्षेत्र में बिशेष लाभ प्राप्त
होने वाला है, शुभ कार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, संचित धन की हानी होगी।
————————————————————–
तिथी नवमी रात्री 02.31, उपरांत दशमी
पक्ष – कृष्ण
मास – चैत्र
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – पूर्वाषाढ दिवा 02.45 पर्यन्त, उपरांत उत्तराषाढ
दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो दही ग्रहण कर
घर से निकलें,
राहूकाल – 10.30 से 12.00
चैघडिया मुहूर्त – चर — 05.48 से 07.20
लाभ — 07.20 से 08.51
अमृत — 08.51 से 10.22
शुभ — 11.54 से 01.25
जन्मदिन मंगलम- श् 2 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ चन्द्र देव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- तरल पदार्थ, पर्यटन, लेखन, सम्पादन, मूद्रण,
तैराकी, दूध, दही, चीनी मिल, कागज आदि।
शुभ दिन- सोमवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार।
शुभ मंत्र- ॐ चं चन्द्राय नमः।
देव- देवाधिदेव महादेव।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333