Sunil Burman दैनिक राशिफल
राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 28 जनवरी 2018, दिन रविवार :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन )

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 28, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 28 जनवरी 2018, दिन रविवार

Sunil Burman दैनिक राशिफल

मेष- दिल दिमाग का अच्छा सामंजस्य रहेगा, कुटुंब का सुख मिलेगा, कोई रकम यदि हाथ
लग जाये तो उसे अवशय संचित कर लें, निर्णय ठोंक बजा कर लें।

वृष- मस्ती के साथ दिनचर्या ब्यतित होगा, दाम्पत्य जीवन में थोडी सामंजस्य बनाकर चलें छोटी मोटी
बातों को तुल ना देना उचित होगा, दैनिकचर्या में थोडी बदलाव लाकर परिवर्तन कर सकते हैं।

मिथुन- बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, शत्रु बाधा के कारण थोडी परेशानी हो सकती है, उधार बाकी
के कारबार से बचने का प्रयास करें।

कर्क- योजना सफलीभूत होंगी, मन मस्तिष्क संतुलित रहेगा, बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बिशेष लाभ की
उम्मिद है, बजरंगबली को सिंदुर अर्पित करें सब सही हो जायगा।

सिंह- भाग्योन्नती के प्रबल अवसर हैं, धार्मिक यात्रा के भी योग बनते हैं, पराक्रम के कारण सफलता
हाथ लगेगी, ईष्टदेव का स्मरण करते हैं।

कन्या- शत्रु पराभव का समय आ गया है आप अपनी उर्जा का क्षय ना होने दें स्थिती को समय पर छोड
दें स्वतः सब ठिक हो जायगा।

तुला- किये गये प्रयास में सफलता मिलने पर मन आनन्दित होगा, पैत्रिक संपती के मामले में काफी
सुधार होगी, राहुदेव का स्मरण करते रहें।

बृषिचक- मन बडा ही रोमांटिक रहेगा, कला से संबध रखने वाले जातकों के लिये बिशेष उन्नती का समय
है, आपकी सफलता के पीछे आपके भाईयों का भरपूर सहयोग रहेगा।

धनु- अपने दिनचर्या के साथ खान पान का बिशेष ख्याल रखें, शुभ कार्य के पीछे खर्च होने की
संभावना है, माता दुर्गा का ख्याल मन में करते रहें।

मकर- मस्त मस्त दिनचर्या ब्यतित होगा, नौकरी के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड सकता है,
अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में उन्नती होगी।

कुंभ- माता के द्वारा कोई खास लाभ मिलने की गुंजाईस है, नये मकान जमीन के योग बन रहे हैं उस
दिशा में उचित प्रयास करना चाहिये, कर्म क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी।

मीन- आध्यात्मिक उन्नती के लिये उचित समय है गुरु के मार्गदशन का अनुसरण करते रहें, भाई बहनों
के साथ संबध प्रगाढ करने चेष्टा करें, अच्छे परिणाम मिलेंगे।

————————————————————–
तिथी – एकादशी रात्री शेष 04.32 पर्यन्त, उपरान्त द्वादशी
पक्ष – शुक्ल

मास – माघ

विक्रम संवत – 2074

शकसंवत – 1939

नक्षत्र – मृगशिरा रात्री 10.56 उपरांत आर्द्रा
दिशाशूल – पशिचम एंव नैऋत्य की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो पान खाकर घर से निकलें,

राहूकाल – 04.30 से 06.00

चौघडिया मुहूर्त – चर — 07.56 से 09.18

लाभ — 09.18 से 10.40

अमृत — 10.40 से 12.02

शुभ — 01.24 से 02.45

जन्मदिन मंगलम- श् 1 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ सूर्य देव ‘‘ हैं।

शुभ व्यवसाय- सरकारी पदाधिकारी, आभूषण,
अग्नि की सेवा, प्रशासन आदि।

शुभ दिन- रविवार, मंगलवार, सोमवार, गुरुवार।
शुभ रंग- लाल, सफेद, पीला, सुनहरा।
शुभ मंत्र- ॐ सूं सूर्याय नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/

Leave a Reply