रांची, झारखण्ड । जून | 26, 2017 :: ज्योतिष शास्त्री डॉ सुनील बर्मन ( स्वामी दिव्यानंद ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 26 जून 2017, दिन सोमवार
मेष- बिद्योपार्जन के क्षेत्र में बिशेष लाभ प्राप्त होगा बस आप अपना प्रयास जारी रखें, उद्योग से संबधित ब्यापारियों को आय लाभ के साथ सम्मान की बृद्धि होगी।
वृष- माताजी की ओर से कोई खास लाभ प्राप्त हो सकता है उनकी सेवा भी करें, अध्ययन अध्यापन में लगे जातकों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
मिथुन- आपका पराक्रम आपको काफी फायदा पंहुचा सकता है पुरुषार्थ करके हासिल कर लें, उत्सव भी मनेगा, थोडी मेहनत करके आज आप बहुत कुछ पा सकते हैं।
कर्क- आगमन और प्रिय मिलन आपको हर्षित कर देगा आज, हो सके तो आज आप कहीं आने जाने का कार्यक्रम रद्ध कर दें घर में ही ईन्ज्वाय करें।
सिंह- संतान की उन्नती के लिये बहुत अच्छा समय है प्रोत्साहित कर आगे बढायें, दिलोदिमाग के तारतम्य से काम में गतिशिलता आयेगी।
कन्या- विलासिता के पीछे धन खर्च होंगे, किसी कार्य का प्रारंभ सोच समझ कर करें, आज घर से निकलते समय कुछ मीठा खाकर निकलें शुभ होगा।
तुला- दाम्पत्य जीवन में आपका भी प्रयास हो कि किसी प्रकार का तनाव ना हों, आज आप जो भी कार्य करेंगे सब में सफलता मिलेगी, बस थोडा राहुदेव का स्मरण कर लें।
बृषिचक- पिताश्री से कोई बडा लाभ मिलने वाला है, घर के बडेजनों के द्वारा भी कोई खास लाभ मिलेगा, शायद आप मकान जमीन की भी तलाश कर रहे हैं संपनन होगा।
धनु- आध्यात्म के मार्ग में उन्नती का समय है गुरुकृपा से मार्ग प्रशस्त होगा साधना में लगे रहें, माता से लाभ प्राप्त होगा, प्रेम रोमांस के मामले में भी उन्नती है।
मकर- आयुष्य लाभ मिलेगा, अचल संपती से संबधित मामले में भी लाभ होगा, दैनिक ब्यवसाय के क्षेत्र में थोडा बिशेष मेहनत करने पर ही लाभ मिलेगा।
कुंभ- बस थोडा धैर्य संतोष के साथ बने रहें शुभ फल अवश्यंभावी है, दैनिक ब्यवसासय के क्षेत्र में तो बिशेष लाभ मिलने वाला है।
मीन- दिल और दिमाग के साथ लिया गया धैर्यपूर्ण निर्णय बकाये रकम की प्राप्ति करायेगा साथ ही प्रतिद्वंदी भी ढीला पडेगा, बाहरी स्थानों के मामले में थोडी परेशानी हो सकती है।
तिथी – तृतिया रात्री 01.49 पर्यन्त, उपरान्त चतुर्थी
पक्ष – शुक्ल
मास – आषाढ
विक्रम संवत – 2074
शकसंवत – 1939
नक्षत्र – पुष्य रात्री शेष 01.25 पर्यन्त, उपरान्त अश्लेषा
दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि की यात्रा ना करें, आवश्यक हो,
तो दर्पण में चेहरा देखकर घर से निकलें,
राहूकाल – 07.30 से 09.00
अमृत — 05.12 से 07.12
चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 09.12 से 11.12
चल — 03.11 से 05.11
लाभ — 05.11 से 07.11
जन्मदिन मंगलम- श् 8 श्
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शनिदेव ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- लोहा, न्यायालय, कसरत,
तेल उद्योग, गैस, पेट्रोल, आदि।
शुभ रंग- नीला, सफेद, हरा।
शुभ मंत्र- ॐ शं शनिश्चरायै नमः।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————-
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333
http://edirectory.lenseye.co/business-directory/swami-divyanand-dr-sunil-burman/