राशिफल

दैनिक राशिफल : दिनांक 25 नवम्बर 2019, दिन सोमवार :: डॉ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ( प्रख्यात ज्योतिषी )

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 25, 2019 :: प्रख्यात ज्योतिषी डॉ स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 25 नवम्बर 2019, दिन सोमवार

मेष- प्रेम प्रणय के क्षेत्र में उन्नती होगी, मन में जोश की बृद्धि होगी, सिर में चक्कर आदि की समस्या रह
सकती हैं, ब्यापार के अंदर पुरुषार्थ के आशातित नतीजे मिलेंगे।

वृष- शांती नीति से शत्रु पराजित होगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, धनागम के नये मार्ग प्रशस्त हैं,
विवकेपूर्ण निर्णय संपती का लाभ दिलायेगी, घरेलु वातावरण सौहार्द्रपूर्ण रहेगा।

मिथुन- संतान की उन्नती से मन प्रसन्न होगा, किये गये कार्य में सफलता मिलेगी, मन में आध्यात्मिकता का
भाव रहेगा, दैनिक रोजगार में उन्नती के आसार नजर आते हैं लाभ उठावें।

कर्क- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नौकरी में पदोन्नती के योग बनते हैं, मन में उदासिनता का भाव बना
रहेगा, बडे रकम की प्राप्ति की आशा है जिसे आप यूं ही खर्च ना करके संचित कर लें।

सिंह- भाग्योन्नती के मार्ग में उन्नती है, पराक्रम के कारण सफलता मिलेगी, यश सम्मान की प्राप्ति होगी,
बिद्योपार्जन के क्षेत्र में थोडी बिशेष मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकते है, धार्मिक कार्य में बाधा
होगी।

कन्या- पैत्रिक संपती के मामले में लाभ प्राप्त होगा, आकस्मिक धनागम के योग बनते हैं, आपके बुद्धिमता
निर्णय से सभी अचंभित होंगे, दुर्घटना के प्रति सावधान रहने की आवशकता है।

तुला- ब्यापार के क्षेत्र में उन्नती हागी, मन में मस्ती का भाव रहेगा, मन में पराक्रम का भाव बना रहेगा,
रोमांस के प्रति रुझान बढेगी, पत्नी को कमर में कष्ट हो सकता हैं।

बृषिचक- ऋण भार से मुक्ति मिलेगी, शुभकार्य के पीछे धन ब्यय होंगे, आत्म विशवास भरपूर रहेगा, शत्रु के
आतंक से आतंकित रहेंगे उपाय की चेष्टा करें।

धनु- अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती मिलेगी, योजना सफलीभूत होंगी, मन में शांती एवं आनन्द का भाव रहेगा,
दाम्पत्य जीवन में प्रेम समर्पण का भाव रहेगा, चोट चपेट के प्रति सावधानी बरतें, भाग्योन्नती के बिशेष
अवसर हैं।

मकर- वाहन सुख प्राप्त होगा, पिता से लाभ प्राप्त होगा, पत्नी के स्वास्थ्य बाधा के कारण परेशान रहेंगे,
पैत्रिक संपती का बिशेष लाभ प्राप्त होगा, धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, पदोन्नती के आसार हैं
पर अनचाहे स्थानान्तरण के कारण मन दुःखी होगा।

कुंभ- भाईयों के साथ संबध में सुधार होंगे, धार्मिक उन्नती के योग हैं, पराक्रम का डंका बजेगा पर अस्थिरता
भी रहेगी, रोजगार के क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, संपती का लाभ प्राप्त होगा।

मीन- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं, आयुष्य लाभ मिलेगा, मन चैतन्य रहेगा, ब्यापार के क्षेत्र में बिशेष लाभ
मिलेगा, वाहानादि से सावधानी की आवश्यकता है, पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, शत्रु पर बिजय प्राप्त
करेंगे।

तिथी चतुर्दशी रात्री 10.27 पर्यन्त, उपरांत अमावस्या
पक्ष – कृष्ण

मास – अगहन

विक्रम संवत – 2076

शकसंवत – 1941

नक्षत्र – स्वाती दिवा 11.09 पर्यन्त विशाखा

दिशाशूल – पूर्व एंव अग्नि यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो आईने में चेहरा देखकर
घर से निकलें,

राहूकाल – 07.30 से 09.00

चौघडिया मुहूर्त – अमृत – 06.13 से 07.34
शुभ – 08.54 से 10.15
चर – 12.56 से 02.17
लाभ – 02.17 से 03.37

जन्मदिन मंगलम- श् 7 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ नेप्च्यून ‘‘ हैं।

शुभ रंग- सफेद, हरा।

व्रत- सोमवार।

शुभ मंत्र- ॐ चं चंद्राय नमः।
देव- नृसिंहदेव जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।

————————————————————–

डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333

Leave a Reply