सरना धर्म राची, झारखण्ड | मई | 26, 2025 ::
राजभवन पर झारखंड कांग्रेस के नेतृत्व में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्र सरकार की नियत पर जमकर हमला बोला . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज सबसे अनोखा समाज है . इस समाज में बराबरी , सामूहिकता , एकता और भाईचारगी को प्राथमिकता दी जाती है . ये सब कुछ संविधान में निहित है . उन्होंने कहा कि मरांग गोमके ने भी कहा था आदिवासी समाज सदियों से सामूहिकता में जीता आया है .
मंत्री ने कहा कि ये लोग आदिवासी समाज को जाति में बांटना चाहते है , लेकिन आदिवासी समाज ये तय करेगा उसका धर्म कौन सा होगा . आदिवासी समाज अपना धर्म को मानने और अपनाने के लिए स्वतंत्र है . इसका अधिकार संविधान के अनुच्छेद 25 में वर्णित है . ये हमारा मौलिक अधिकार है . राहुल गांधी से भी जाति पूछी गई थी . हम समाज में समानता और सामूहिकता की बात करते है . आदिवासी समाज बराबरी में विश्वास रखती है . देश में होने वाले जातिगत जनगणना में सरना धर्म कोड को हर हाल में सातवां कॉलम में शामिल करना होगा . ये लड़ाई अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगी .