Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित साइकिल रैली का समापन

रांची, झारखण्ड | मई | 26, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित साइकिल रैली का आज समापन हुआ.
साइकिल रैली के अंतिम दिन आज सुबह 5:30 बजे बच्चे और महिलाओं समेत सभी लोग गुरुद्वारा मंदिर चौक कृष्णा नगर कॉलोनी से साइकिल चलाकर बरियातू रोड में आरोग्य भवन परिसर स्थित करुणा एनएमओ पहुंचे.
वहां पहुंचकर करुणा आश्रम के बच्चों के साथ सभी ने सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का जाप किया साथ ही योगाभ्यास किया तथा बच्चों ने स्वरचित कविताएं सुनाई.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज की ऋचा मिढ़ा द्वारा साइकिल रैली पर निर्मित केक डा0 सतीश मिढ़ा, डा0 एच.पी.नारायण,डा0 उषा रानी तथा आश्रम के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से काटा गया.
डा0 एच.पी.नारायण ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया तथा डा0 सतीश मिढ़ा ने बच्चों को प्रत्येक रविवार को इसी तरह साइकिल रैली निकालने को कहा.
इस मौके पर बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आश्रम के बच्चों समेत सभी को अल्पाहार कराया गया.
सुबह 8 बजे कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् सभी साइकिल द्वारा वापस कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड पहुंचे और इसी के साथ नौ दिवसीय साइकिल रैली का समापन हो गया.
साइकिल रैली के सफल संचालन में वेद प्रकाश मिढ़ा,लक्ष्मण दास मिढ़ा,अंचल किंगर,कवलजीत मिढ़ा,विजय किंगर,अशोक काठपाल,अश्विनी सुखीजा,प्रमोद चुचरा,आशु दुआ,मुकेश बजाज,राकेश बरेजा,भूषण तेहरी,कमलेश मिढ़ा,गीता कटारिया,दुर्गी मिढ़ा,रवि नागपाल,मनीषा मिढ़ा,सविता किंगर,शीतल मुंजाल,बबीता पपनेजा,रिचा मिढ़ा,इंदु पपनेजा,पायल किंगर,कंचन काठपाल,ज्योति मिढ़ा,सुनीता तलेजा,नीता मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा,पूनम मिढ़ा,श्वेता मुंजाल,अनु दीवान,पूजा अरोड़ा की सक्रिय भूमिका रही.

Leave a Reply