Breaking News Latest News झारखण्ड

रामनवमी पर्व के अवसर पर कृष्णा नगर कॉलोनी में सेवा शिविर

 

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 13, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा आज शनिवार,13 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी के सामने सेवा शिविर लगाया गया.संस्था द्वारा शिविर में सैंकड़ो श्रद्धालुओं के बीच चाय एवं बिस्किट का वितरण किया गया.
आज के शिविर में प्रो0 मनोहर बजाज,विजय किंगर,किशोरी पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा,नरेश पपनेजा,अश्विनी सुखीजा,मुकेश बजाज,कामराज खत्री,अमरजीत बेदी,आशीष दुआ,प्रमोद चुचरा,सोनू पपनेजा एवं गुलशन अरोड़ा शामिल थे.

Leave a Reply