Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “बापू – फादर ऑफ़ नेशन” कार्यक्रम का आयोजन

राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 30, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केंद्र एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में गाँधी जयंती के सन्दर्भ में “बापू – फादर ऑफ़ नेशन” कार्यक्रम का आयोजन डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में किया गया | इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया | इस अवसर पर संस्था के छात्रों के लिए “महात्मा गाँधी” विषय पर चित्रकला प्रितियोगिता का आयोजन किया गया था | चित्रकला प्रतियोगिता को संस्था के 300 बच्चों ने भाग लिया | इसके अलवा पियूष रंजन ने महात्मा गाँधी जी की लाइव स्पीड पेंटिंग बनाई | बच्चों ने बापू के जीवन पर सिद्धांत सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया| इस उपलक्ष पर संस्था के छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार रखे | इस अवसर पर संस्था के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने बच्चों को बापू के जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने को कहा और सब बच्चों से स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने हेतु अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने कि अपील की| इस अवसर पर समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रविशंकर गुप्ता जी, शशिकांत, मोहमद कलाम , अजय कुमार, डब्लू कुमार, कृष्णा कुमार, आदि मौजूद थें|
इस कार्यक्रम में संस्था की छात्रों जिसमे रजनी कुमारी, आयशा, रूबी, आरती, कोमल, हर्षिता, हर्ष, विकाश, अर्चना, एवं अन्य छात्रों का ने भाग लिया |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स विगत 17 वर्षों सेविभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |

Leave a Reply