रांची, झारखण्ड । जनवरी | 25, 2018 :: राँची के काँके अवस्थित स्वर्णिमा एकेडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद करवाया गया. प्राचार्या डॉ अनुराधा प्रसाद ने स्कूल के सभी बच्चों को किसी न किसी खेल में शामिल किया और अधिकांश बच्चों को जीतने का पूरा –पूरा अवसर दिया.
कई प्रकार के रेस जैसे कि री्ले रेस ,मेढ़क रेस, बोरा रेस, जिलेबी खाओ रेस आदि में भाग लेकर छोटे –बड़े सभी बच्चों ने खूब मस्ती किया. कल 26 जनवरी के शुभ अवसर पर जीतने वाले सभी बच्चों को मैडल पहनाकर प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जीतने वाले बच्चों में कुछ खास बच्चों के नाम इस प्रकार है- सौरभ, आनंद , अल्फा ,मैहर, विवेक, अर्णव, उत्कर्ष, सुषमा, निशांत, श्वेता, रोहित, कृष्णा, गौरव आदि. इसकी पूरी जानकारी संस्था की मिडिया प्रभारी आरती तिवारी ने दी ।