रांची, झारखण्ड । जून | 05, 2018 :: तेरह सदस्यीय झारखंड सब जूनियर टीम भुवनेश्वर में आयोजित किये जाने वाले 21 वे सब जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप (दिनांक 6 से 10 जून 2018) में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर रवाना हो गयी
इस दल में सूरज ,अभिषेक लकडा,दिनेश, रोहित, प्रेमजीत (बालक वर्ग में) एवम नवामी,आस्था,सीतामणी ,ज्योति,बिसुन कुमारी(बालिका वर्ग में) शामिल है।
दल के साथ गोपाल मुंडा एवम विजय मैनेजर एवम अमरेंद्र दत्त द्विवेदी कोच सह निर्णायक के रूप में भाग लेंगे।
दल की चैंपियनशिप में सफलताके लिए दीपक कुमार भरथुआर, उदय सही,चंचल भट्टाचार्य, प्रदीप खन्ना, मनोज साहू,प्रकाश गोप,मनोज गुप्ता,मनोज साहू ,शिवेंद्र दुबे ,विजय किस्पोट्टा, उमरानी पालित ने शुभकामनाएं दी है।