राची, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2025 ::
कंट्री क्रिकेट क्लब के स्विमिंग पूल परिसर में स्विमिंग सेशन 2025 का उद्घाटन सुनील कुमार , विशाखा झा और सीमा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर कंट्री क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ से किया।
उन्होंने जानकारी दी कि कंट्री क्रिकेट क्लब परिसर का स्विमिंग पूल क्लब के सदस्य और सदस्यों के परिचितों के लिए खोल दिया गया है। हमारे क्लब में बेहतर ट्रेनर के द्वारा स्विमिंग सीखने वालों को स्विमिंग भी सिखाई जाती है। स्विमिंग करने का समय सुबह 6:00 से 9:00 बजे
3:00 से 4:00 बजे केवल महिलाओं के लिए
4:00 से 8:00 तक सबों के लिए।
और रात 8:00 बजे से 9:00 तक केवल सदस्यों के लिए खुला रहेगा।
नए सेशन के उद्घाटन समारोह में राजकुमार शर्मा, मंटू सिंह, , पीसी झा, इंद्र शेखर(डायरेक्टर),कमल शर्मा, मनोज कुमार,मो. वसीम, उज्जैर, रामेंद्र कुमार,रवि शर्मा, कुशाग्र कुमार,मिथिलेश कुमार और राजीव वर्मा उपस्थित थे।




![jharkhand :: we will go to people with the achievements of 14 years vs 1000 days : raghuvar das [ cm, jharkhand ]](https://www.lenseyenews.com/wp-content/uploads/2017/09/01-Raghuvar-Das-464x290.jpg)