Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर आईसीआईसीआई बैंक में मारवाड़ी कॉलेज के 26 विद्यार्थियों का हुआ चयन

राची, झारखण्ड  | जुलाई  23, 2024 ::

मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में बीकॉम, बीसए, आईटी, गणित, अंग्रेजी के 26 विद्यार्थियों का चयन आईसीआईसीआई के संबंधी प्रबंधक के पद 3.11 सीटीसी में हुआ। कैंपस ड्राइव 10 जुलाई मारवाड़ी कॉलेज मे संपन्न हुआ, जिसमें अलग अलग विभाग के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनका सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और अलग अलग एच आर मैनेजेरियल और डिसीजन मेकिंग राउन्ड के द्वारा किया गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं – हर्षा अग्रवाल, हर्षिता कुमारी, सिमरन कुमारी, अभिजीत कुमार, नवदीप कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अंकिता कुमारी, सानिया फरहा, मोहित गुप्ता, खुशी कुमारी,हर्षित राज, यासमीन परवीन, साक्षी कुमारी ठाकुर, पुजा कुमारी,मो. कैफ आलम,प्रिया ठाकुर, दिव्यानी साहू, प्रीति कुमारी, राजीव गिरी, प्रिया गिरी, आदित्य टंडन, रवि लाल, राजा प्रसाद, अंकित कुमार गोपे ।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने छात्रों के इस उपलब्धि पर बधाई दी।

डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा – आज के वर्तमान नौकरी के परिपेक्ष में, एक सरकारी महाविद्यालय के साधारण डिग्री कोर्स से पढ़ कर जीवन का पहला जॉब रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर, जयपुर जैसे लोकेशन में ले लेना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है l

Leave a Reply