रांची, झारखण्ड | नवंबर | 05, 2018 :: 14वी झारखंड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता का समापन स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में हो गया।
इस चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के 1 2 टीमो के 230 खिलाड़ी एवम अधिकारी ने भाग लिया।
अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए राँची की टीम पहले स्थान पर एवम चतरा तथा धनबाद जिले की टीम क्रमशः दूसरे एवम तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर मौजूद राज्य के खेल निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने वुशु के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रसंशा की ।उन्होंने कहा कि उनका प्रयाश रहेगा खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग की बेहतर व्यवस्था करना ताकि उनके ब्रोंज मैडल को गोल्ड में तब्दील किया जा सके।
इस अवसर पर मनरखन महतो बी एड कॉलेज के निदेशक श्री मनोज कुमार महतो,डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, सुनील साहू ,प्रियदर्शी अमर , उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र, शैलेन्द्र दुबे आदि उपस्थित थे जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये ।
इस प्रतियोगिता जो सफल बनाने में अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी,दीपक गोप,एल प्रदीप कुमार सिंह,रजि अहमद,कृष्णा कच्छप,सुशील कच्छप, वाहिद अली,कार्तिक राम आदि का तकनीकी अधिकारी के रूप में सक्रिय योगदान रहा।
राँची कुल 120 पॉइंट
चतरा 33 पॉइंट
धनबाद 20 पॉइंट