राची, झारखण्ड | जून | 21, 2024 ::
संत जेवियर्स कॉलेज राँची में एनएसएस इकाई व आईक्यूएसी के द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी के लिए शांति, सद्भाव, खुशी और सफलता लाने के लिए दिनांक : 21/06/2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | योग प्रशिक्षका शशि प्रिया ने विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण देकर उन आसनों से होने वाले लाभ को बताया| कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर बताया कि योग एक मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसे हर किसी को प्रतिदिन निरंतर रूप से करना चाहिए। एनएसएस अधिकारी डॉ. अनिर्बन गुप्ता ने मानव जीवन में योग के प्रति जागरूकता व उसके फायदे पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया| कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एनएसएस अधिकारी डॉ. अनिर्बन गुप्ता, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. राम मुर्मू, प्रो. कमलदीप, एनएसएस छात्र प्रतिनिधि उर्वी, सिदरा, सिमरन, रिम्शाह व अन्य छात्र-छात्राओं ने योग दिवस समारोह में उत्साह के साथ भाग लिया|



