Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

राज्य में संघी फासिस्ट भाजपा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है : भाकपा माले

राची, झारखण्ड  | नवम्बर |  23, 2024 ::

इंडिया गठबंधन की झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए भाकपा माले राज्य कमिटी तमाम झारखंडियों और इंडिया गठबंधन के मित्रों एवं समर्थकों को बधाई देती है. राज्य में संघी फासिस्ट भाजपा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और जल-जंगल-जमीन के लिए संघर्ष करनेवाली ताकतों ने कॉरपोरेट लूट के खिलाफ बेमिसाल जनादेश दिया है. भाकपा माले प्रत्याशीअरूप चटर्जी ने निरसा सीट से और कॉ चंद्रदेव महतो ने सिंदरी सीट से कड़े मुकाबले में भाजपा को शिकस्त दी है. राज्य कमिटी निरसा और सिंदरी की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है. पार्टी बगोदर सीट जीत नहीं पायी है. हम जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं. धनवार सीट भी पार्टी नहीं जीत पायी.
कॉ ए के राय, कॉ महेंद्र सिंह और कॉ गुरुदास चटर्जी की परंपरा को सदन एवं सड़कों के संघर्षों मेंभाकपा माले विधायक आगे बढ़ाएंगे. इंडिया गठबंधन के वादों और पार्टी के चुनावी संकल्पों को पूरा करने में भाकपा माले अपनी भूमिका को बढ़चढ़ कर निभाएगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्थानीयता और विकास के मुद्दों पर पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. पार्टी के पोलित ब्युरो सदस्य एवं पूर्व विधायक के बतौर कॉ विनोद सिंह और राज्य कमिटी सदस्य कॉ राजकुमार यादव झारखंड में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए आगे बढ़ेंगे.

Leave a Reply