Breaking News खेल

सोनेट क्लब के रोबिन मिंज को लखनऊ सुपर जेंट्स ने सिलेक्शन में बुलाया

रांची, झारखण्ड | दिसम्बर |02, 2022 ::  सोनेट क्लब के बल्लेबाज रोबिन मिंज को लखनऊ सुपर जेंट्स टीम में चयन परीक्षण के लिए आमंत्रित किया है यह जानकारी टीम के प्रशिक्षक आसिफ ने दी उन्होंने बताया कि रोबिन इस बस अंडर-19 और अंडर 25 झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है उनके इस उपलब्धि पर पूर्व रणजी खिलाड़ी शिव प्रकाश गौतम और आजाद शत्रु सहित क्लब के खिलाड़ियों ने उनको शुभकामना और बधाई दी है

Leave a Reply