Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई रांची यूथ द्वारा ओल्ड एज होम में वाटर फिल्टर का इनॉगरेशन

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   09, 2024 ::

जेसीआई रांची यूथ के द्वारा ओल्ड एज होम में अधिष्ठापित वाटर फिल्टर का आज इनॉगरेशन किया गया। वाटर फ़िल्टर का उद्घाटन जेसीआई रांची यूथ के पूर्व अध्यक्ष प्रतीक बदानी ने करते हुए इसे ओल्ड एज होम को समर्पित किया। संस्था की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई रांची यूथ द्वारा वर्षों से लगातार समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। ओल्ड एज होम में वाटर फ़िल्टर की स्थापना से यहाँ रहनेवाले वयोवृद्धजनो एवं यहाँ आनेवाले आगंतुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

वाटर फ़िल्टर की स्थापना के लिए ओल्ड एज होम प्रबंधन एवं यहाँ के वरिष्ठजनो ने जेसीआई रांची यूथ के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष कुशा जालान,सचिव ऋचा जालान, मोनिका गोयनका, वीजेंद्र प्रसाद, पूजा प्रसाद, अदिति बदानी, विनायक शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply