Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फ़िल्म निर्माण विभाग में हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक

राची, झारखण्ड | जुलाई 02, 2024 ::

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग में विगत चार वर्षों से चल रहे पाठ्यक्रमों की समीक्षा एवं अवश्यक परिवर्तन के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक, महाविद्यालय के डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग में हुई । इस बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में यूनिवर्सिटी नॉमिनी के रूप मे दूरदर्शन की वरिष्ठ न्यूज रीडर और रामगढ़ कॉलेज की प्रोफेसर रोज उरांव, एक्सटर्नल एक्सपर्ट के तौर पर झारखंड के सीनियर फोटोग्राफर एवं लेंस आई न्यूज पोर्टल के सीईओ जगदीश सिंह और झारखंड के वरिष्ठ छायाकार विजय मित्र तथा पूर्ववर्ति छात्र के रूप में बलराम मिश्र उपस्थित थे।
इस बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में डिजिटल फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग के निदेशक डॉ. सुशील कुमार अंकन ने इस एक वर्षीय ऐड ऑन डिप्लोमा कोर्स इन डिजीटल फोटोग्राफी एंड फ़िल्म मेकिंग विषय में 2020 से ही पढ़ाये जाने वाले विषयों और उसकी सार्थकता के बारे में विषद जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के विद्यार्थियों के परिवेश, उनकी अर्थिक पृष्ठभूमि और इस कोर्स की रोज़गारपरकता को देखते हुए आरंभ में कोर्स डिज़ाइन किया गया था। चूँकि यह ऐड ऑन डिप्लोमा कोर्स है इसलिए इसकी अवधि मात्र एक वर्ष की है और जिसे प्लस टू के बाद ही किया जा सकता है। कोर्स अवधि और अतिरिक्त पाठ्यक्रम के कारण ही इसके पाठ्य विषयों को सारगर्भित रखा गया है।
बाहर से आए बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्यों ने काफ़ी गंभीरता सिलेबस और इसके चैप्टर्स को देखा और कहा कि यह बहुत ही समृद्ध और डिप्लोमा कोर्स के लिहाज़ से पूर्ण सिलेबस है जिसे परिवर्तित नहीं करना चाहिए।
सदस्यों ने इसी कोर्स माडल को आगे भी चलाने की सलाह दी।
मौके पर उपस्थित विभाग की कॉर्डिनेटर सह बोर्ड ऑफ स्टडीज की आयोजिका डॉ. निवेदिता पॉल ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply