Blood donation camp by sri shyam trust ranchi in nagarmal modi Seva sadan
Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम ट्रस्ट , राँची द्वारा नागरमल मोदी सेवा सदन में रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2020 :: श्री श्याम सेवा ट्रस्ट , राँची विश्व व्यापी कोरोना संकट के वर्तमाम दौर में विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहा है ।
महामारी इस काल में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में इलाजरत मरीजों के लिए श्री श्याम ट्रस्ट , राँची वृहत स्तर पर नागरमल मोदी सेवा सदन में रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।
वर्तमान विपरीत परिस्थियों के बावजूद रक्तदाम का महानता को देखते हुए श्री श्याम मण्डल के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में लोग ने रक्तदान किया ।
विभिन्न रोगों से ग्रहसित मानवता जीवन में रक्तदान महादान के मूल मंत्र के संकल्प से प्ररित हो भविष्य में ओर रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील करते हुए श्री श्याम सेवा ट्रस्ट ने इस महत कार्य को आगे बढ़ कर भाग लेने की अपील की ।
आज के रक्तदान शिविर में 65 रक्तदाताओं ने समाझ के लिए रक्तदान किया ।
इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के चिकित्सक , एवं नर्सिंग स्टाफ के पूरा सहयोग मिलता रहा ।

इस आयोजन को सफल बनाने में
मण्डल के मंत्री चन्द्र प्रकाश बागला ,
विजय साबू ,
गौरव परसरामपुरिया ,
अंकित मोदी ,
सर्वेश बागला ,
मनोज ढाँढनीयाँ ,
जितेश अग्रवाल ,
सुनील मोदी का रहा ।

Leave a Reply