Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

बिहार के सी एम नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह माफी मांगे अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होगी

राची, झारखण्ड  | जुलाई  24, 2024 ::

सी एम नीतीश कुमार के रिपेयर व क्रेक स्टेपनी हैं ललन सिंह दोनो नेताओं को मोदी व बीजेपी के संगत का बुरा प्रभाव पड़ा : कैलाश यादव

* पूर्व सीएम राबड़ी देवी एवं राजद विधायक रेखा देवी को अमर्यादित कटाक्ष एवं अपमानित टिपण्णी करने पर सी एम नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह माफी मांगे अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होगी

* नीतीश जबसे मोदी के संरक्षण में गए जेडीयू नेता बेलगाम और अलोकतांत्रिक हो गए हैं आधी आबादी को हमेशा अपमानित करना इनकी फितरत में

झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा की बजट सत्र के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके रिपेयर व क्रेज स्टेपनी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा बिहार पूर्व महिला सीएम एवं विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता श्रीमती राबड़ी देवी और राजद विधायक रेखा देवी को अमर्यादित टिपण्णी ब्यान देते हुए कटाक्ष करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है !

श्री यादव ने कहा की बिहार के सीएम व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है ! नीतीश कुमार सदन हो या बाहर महिला जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार अशोभनीय, अलोकतांत्रिक एवं अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं ! सार्वजनिक रूप से इनका व्यवहार आए दिन महिलाओं के प्रति अत्यंत गंदी है एवं नीचा दिखाने जैसा रहा है !

श्री यादव ने कहा की जब नीतीश कुमार जी सदन के अंदर होते हैं तब तब अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और बिल्कुल अशोभनीय बाते करते रहते हैं, स्पष्ट तौर पर दिखता है कि विगत कई दिनों से नीतीश कुमार जी महिलाओं के खिलाफ निरंतर अनर्गल एवं अशोभनीय बयान देते रह रहे हैं, जिस कारण राज्यहित एवं लोकहित में राजनीतिक दलों एवं आम आवाम को अत्यंत चिंता सता रही है !

श्री यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को सीएम नीतीश कुमार का रिजेक्टेड स्टेपनी को करार दिया है और कहा की पूर्व मुख्यमंत्री राजद नेत्री श्रीमती राबड़ी देवी पर अशोभनीय कटाक्ष कर अपने आप को ज्यादा आवेश में नही आना चाहिए और बहक कर बयानबाजी नही करना चाहिए

Leave a Reply