राची, झारखण्ड | सितम्बर 23, 2024 ::
राजद ने लालू यादव के सेहत और अमन चैन शांति हर घर खुशहाली के लिए रिसलदार बाबा दरगाह पर चादरपोशी किया गया
* राज्य में अमन चैन शांति सामाजिक सौहार्द कायम रहे : गौतम सागर राणा
प्रदेश राजद की ओर से डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा दरगाह पर चादरपोशी किया गया ! इस अवसर पर मुख्य रूप से राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा, प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली,शब्बर फातमी,संतोष प्रसाद इम्तियाज हुसैन वारसी,रमजान कुरैशी अरशद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे और मौके पर दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी सचिव जावेद अनवर उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन बेलाल अंसारी अनीस गद्दी नसीम गद्दी मो फारूक पप्पू आलम व अन्य थे !
राजद की ओर से हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा के मजार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उत्तम स्वास्थ और दीर्घायु होने की दुआ मांगी गई !




