राची, झारखण्ड | जुलाई 21, 2024 ::
डंगरा टोली स्थित संस्थान द ब्लैकबोर्ड में वर्ष 2024 के टॉपर छात्रों को एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप नरसरिया रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तथा निदेशक सुशांत मिश्रा और विनय सिंह समेत साथी शिक्षकों ने किया

कार्यक्रम में बच्चो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी की गई । इस कार्यक्रम में झारखंड टॉपर छात्रा स्नेहा को ट्रॉफी मेडल और एक लाख रूपय देकर सम्मानित किया गया ज्ञात हो संस्थान के 36 बच्चों ने विज्ञान 12वीं की परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है साथ ही साथ राज्य के सभी प्रतिष्ठित स्कूल एवं कॉलेज के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक सुशांत मिश्रा ने कहा कि यह बच्चों के कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिमाण है कि संस्थान के बच्चों ने सभी स्कूल के टॉप टेन में अपना जगह बनाया है और साथ ही साथ स्टेट टॉप 10 में भी अपना स्थान पक्का किया है
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले 12वीं के विद्यार्थियों में स्टेट टॉपर रैंक 4 आस्था प्रियदर्शिनी, रैंक 5 श्रीति कुमारी, रैंक 8 कात्यायनी केशरी तथा रैंक 10 माही कुमारी प्रमुख है एवं कक्षा 10वीं के मृदुला सिंह को स्टेट रैंक 7 में अपना स्थान बनाने के लिए सम्मानित किया गया है
टॉपर बच्चों को मेडल और शील्ड के साथ साथ स्मार्ट टीवी, टैबलेट, मोबाइल, साइकिल, देकर सम्मानित किया गया




