रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 20, 2017 :: एम एम के हाई स्कूल बरियातू रांची के वर्क प्री-नर्सरी एवं प्रेप के छात्रों ने आज मोरहाबादी मैदान के में लगे आर्मी मेले को देखा इस मौके पर छात्रों ने आर्मी के लिए उपयोग होने वाली चीजें, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रुखसार तरन्नुम नसीम नसीम उपस्थित थी ।
