Breaking News Latest News झारखण्ड

एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 23, 2018 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी के तत्वाधान में आयोजित कैंप के छठे दिन एन.सी.सी कैडेटों ने लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निफ्ट हटिया कैंप परिसर से सिंह मोड़ तक 250 कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को आव्हान किया कि जब आप सड़क में चले तो सड़क के बाई ओर चले और हेलमेट अवश्य पहने साथ ही वाहनों की गति कम रखे जिससे आप खुद और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। रैली में कैडेटों के साथ सूबेदार डी.एन.साह, हवलदार नवीन खजुर, हवलदार राजेश मिंज आदि साथ थे.आज कैडेटों को कौशल विकाश के सम्बन्ध में श्री अनिरुद्ध सिंह निर्देशक रांची सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जानकारी दी गई साथ ही कोमोडोर अतुल प्रकाश ने कैडेटों को सेना में भर्ती के लिए तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि आप इन बातों का पालन करेंगे तो आप सेना में शामिल हो सकते है।
इस अवसर पर कैंप कमांडेंट अभिजात कश्यप, मेजर आर.के झा, मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, सूबेदार मेजर लखवीर सिंह, सूबेदार राधेभगत, सूबेदार संतोष कुमार, सूबेदार दीनानाथ, बी.एच.एम हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे

Leave a Reply