रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 12, 2019 :: जेसीआई राँची द्वारा आयोजित RCL क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन में दर्शकों में दिखा उत्साह ।
RCL सीज़न १ के दूसरे दिन के पहले मुक़ाबले में मारवाड़ी युवा मंच ने 9 विकेट से आर्किटेक्ट असोसीएशन को हरा कर अपनी जीत दर्ज की । वही दूसरे मैच में भी शारदा फ़ाउंडेशन ने भवलपुरी पंजाबी समाज को 9 विकेट से हराया । तीसरे मुक़ाबले में डोकस ने जैन युवा जागृति को हर कर सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनायी । जेसीआई राँची के बाद यह दूसरी टीम है जिन्होंने सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनायी ।
इस आयोजन के मुख्य स्पान्सर्ज़
प्रिन्सिपल स्पॉन्सर – हिलटोप मोटर्ज़ ,
ट्रोफ़ी पार्ट्नर – कैप्टन टीएमटी,
कैमरा पार्ट्नर – बागला सिक्यरिटी
अन्य स्पान्सर्ज़ – पीएमपीके, सिफ़्फ़र , दवरकाधिश वस्त्रालय , अलंकार जवेलेर्स
इस आयोजन में शामिल सभी संस्थाए इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रही है ।
इस कार्यक्रम में उपस्तिथ जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ सह , अभिनव मंत्री , निखिल मोदी , प्रतीक जैन , अमित खोवाल , मयंक अग्रवाल , सौरभ जालान , दीपक अग्रवाल , मोहित वर्मा , रवि अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , नीरज पोद्दर , नारायण मूरारका एवं कई अन्य संस्थाए के सदस्यों मौजूद थे ।