राची, झारखण्ड | सितम्बर 13, 2024 ::
विकास विद्यालय, नेवरी में चल रहे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्लस्टर 3 के अधीन चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट का तीसरा दिन शुक्रवार प्रतिस्पर्धाओं से भरा रहा। जहाँ 130 से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत का प्रदर्शन किया।
तृतीय दिवस के खेलों में 200 मीटर, 800 मीटर की दौड़, जेवएलीन थ्रो (500 ग्राम),लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट, (4X400) रीले जैसे रोमांच से भरे खेल सम्मिलित रहे। प्रत्येक खेल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन तथा धैर्य को दर्शा रहा था।
कार्यक्रम के अंत में विकास विद्यालय राँची के प्राचार्य पी.एस.कालरा, सी.बी.एस.ई के पर्यवेक्षक श्रीमान चंदरेश्वर दास, झारखंड एथेलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान सी.डी.सिंह,सचिव एस. के. पांडे एवं तकनीकी अध्यक्ष श्रीमान अनवर हुसैन द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रांगण में अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई तथा उनके प्रेरणादायी शब्दों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता का यह दिन उत्साह तथा प्रतिस्पर्धाओं से भरा रहा
जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।



