Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

एक दिवसीय प्राइज मनी वुडब।ल चैंपियनशिप संपन्न

राची, झारखण्ड | फरवरी | 18, 2024 ::

रांची जिला वुडब।ल संघ के तत्वावधान में जयपाल सिंह स्टेडियम में एक दिवसीय प्राइज मनी वुडब।ल चैंपियनसीप का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रांची जिला वुडब।ल संघ के सचिव आशुतोष द्विवेदी, झारखंड राज्य वुडब।ल संघ के उपाध्यक्ष राजीव रंजन,पी के प्रधान,राहुल कुमार दुबे, ऋषिकेश लाल,दीपक वर्मा, गोविंद झा आदि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है

बालक वर्ग में
प्रथम पुरस्कार शुभम कुमार
द्वितीय पुरस्कार नितेश कुमार
तृतीय पुरस्कार बंटी टोप्पो
चतुर्थ पुरस्कार आशुतोष द्विवेदी

बालिका वर्ग में
प्रथम पुरस्कार कृपा टिग्गा
द्वितीय पुरस्कार प्रभा मांझी
तृतीय पुरस्कार नीतू मं।झी
चतुर्थ पुरस्कार नेहा कुमारी

इस अवसर पर सरवर अंसारी,निशिका कुमारी, सरवर अंसारी,कृपा तिग्गा समेत कई खिलाड़ी गण लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply