राची, झारखण्ड | मई | 08, 2025 ::
अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक ८ मई २०२५ को मोहिनी एकादशी उत्सव अत्यन्त धूमधाम एवम भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर रजनीगंधा, गुलाब , बेला , गैंदा, तुलसीदल की मालाओं से श्री श्याम प्रभु का श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवम बजरंगबली का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित की गई ।
* श्री श्याम तुम्हारे कदमों में हम नज़र बिछाए बैठे हैं
* हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा
* अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां
* बस इतनी तमन्ना है हे श्याम तुम्हें देखूँ* इत्यादि मधुर भजनों की लय पर भग्तगण श्री श्याम प्रभु को रिझाते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि १२ बजे महाआरती व प्रशाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । आज के इस कार्यक्रम में गोपी किशन ढांढनीयाँ, ओम जोशी , रमेश सारस्वत , बालकिशन पररमपुरिया , नितेश लाखोटिया , चन्द्र प्रकाश बगला , धीरज बंका , अभिषेक डालमिया , राजेश सारस्वत , विकाश पाडिया का विषेश सहयोग रहा ।




