राची, झारखण्ड | जुलाई 15, 2024 ::
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राँची समर्पण शाखा द्वारा नौ पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में नौ दिवसीय कार्यक्रम 15 जुलाई से 23 जुलाई का आयोजन किया जाएगा
इस कार्यक्रम का आगाज 15 जुलाई को जन सेवा कार्यक्रम शाखा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के सम्मान में शुरू हुआ । उनके सम्मान में रिक्शा चालको को बरसाती एवं फल का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजिका कविता सोमानी की देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । राम जानकी मंदिर रातु रोड़ में यह कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, संयोजिका कविता सोमानी, दीपिका मोतिका, चंद्रकला, रितु पोद्दार, कविता जालान, पायल जैन उपस्थित थी




