Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

जेसीआई रांची ने 500 गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण

तोरपा, झारखण्ड । दिसम्बर | 23, 2017 :: खूंटी एस.पी अश्विनी कुमार सिन्हा की उपस्तिथि में जेसीआई रांची ने शनिवार को  तोरपा प्रखंड के गाँव उगरीपाड़ी तथा कर्रा प्रखंड के गाँव तुक्कू में जाकर  गरीबों के बीच 500 कम्बल का वितरण किया .

गाँव के आदिवासियों ने खूंटी एस.पी तथा संस्था के सदस्यों का अपने पारंपरिक नित्य कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया.

कम्बल वितरण के बाद अश्विनी जी ने गाँव के लोगो को संबोधित करते हुए जेसीआई रांची के प्रसंशा की तथा आग्रह किया के संस्था भविष्य में भी इस तरह के परोपकार के कार्य खूंटी तथा आस-पास के क्षेत्रों में करते रहे .

मौके पर संस्था से अभिनव मंत्री, निखिल मोदी, दीपक अग्रवाल, मोहित वर्मा, अरविन्द राजगडिया, राकेश जैन, रितेश गुप्ता, प्रतीक जैन, अनंत जैन, रोबिन गुप्ता, सौरव साबू आदि मौजूद थे.

 

Leave a Reply