राची, झारखण्ड | जून | 24, 2024 ::
गोस्सनर कॉलेज बी ए मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में तीन वर्षीय स्नातक, सत्र 2024- 2027 में नामांकन जारी है। 45% से इंटर या +2 उत्तीर्ण किसी भी संकाय के विद्यार्थी सीधा नामांकन ले सकते है।
महाविद्यालय के वेबसाइट www.gcran.org पर जाकर नामांकन फार्म भर सकते है।
कार्यालय अवधि के समय विद्यार्थी नामांकन के लिए संपर्क कर सकते है । वे अपने साथ नामांकन फार्म, इंटर का एडमिट कार्ड, मार्क्स शीट, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ विभाग में संपर्क कर सकते है।
एस टी – एस सी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी है साथ ही बी पी एल श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए नामांकन शुल्क में विशेष छूट भी दी जा रही है।
फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग, युट्यूब,ब्लॉगिंग, मीडिया, कॉन्टेंट राइटिंग, आदि से जुड़े लोग भी नामांकन के लिए संपर्क कर सकते है।